खाद बीज विधेयक के विरोध में कनीना में 4 दिन से बंद बीज विक्रेता की दुकानें खुली

-आनलाईन बैठक के बाद एसोसिएशन ने लिया फैसला
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बीज संसोधन विधेयक को लेकर कनीना में पिछले 4 दिन से बंद बीज-खाद विक्रेताओं की दुकाने शुक्रवार दोपहर बाद खुल गई। इस बारे में एग्रो इंपुट डिलर्स एसोसिएशन हरियाणा की ओर से आॅनलाईन बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली के आश्वासन के बाद सात दिवसीय प्रस्तावित हडताल आगामी आदेशों तक समाप्त करने की घोषणा की है। खाद बीज एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप यादव व आलोक गोयल ने बताया कि 14 अप्रैल की बैठक के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा। भूनेष कुमार, आलोक कुमार, वीरेन,कपिल, विपिन व चंचल ने बताया कि सरकार ने खाद-बीज विक्रेताओं ने पेस्टिसाइड खाद को धारा 19 ए से जोडने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीज का जर्मीनेशन न होने के अन्य कारण हो सकते हैं। बीज विक्रेताओं ने सोमवार को दुकानें बंद रखकर विधेयक को वापिस लेने की मांग की थी।