हवाई हमले से बचाव के लिए सुरक्षा मॉक ड्रिल

0

Oplus_16908288

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने 7 मई 2025 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा में हवाई हमले से बचाव के लिए एक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टाफ को हवाई हमले के समय सुरक्षा उपायों से अवगत कराना था। जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी  प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचंदा ने इस ड्रिल की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विशेष रूप से यह बताया कि आपातकालीन परिस्थितियों में हमें घबराने के बजाय तैयार रहना चाहिए और सही निर्णय लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा अध्यापिका दीपांजली शर्मा ने विद्यार्थियों को सुरक्षा के उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने हवाई हमले के दौरान क्या करना चाहिए, यह समझाया और बच्चों को शरणस्थल तक पहुंचने के रास्ते, जरूरी सामान तैयार रखने और प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। दीपांजली शर्मा का मार्गदर्शन बहुत प्रभावशाली रहा और बच्चों ने उसे बड़े ध्यान से सीखा। प्राचार्य रवीन्द्र कुमार मनचंदा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जाता है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी मजबूत बनाया जाता है। यह ड्रिल विद्यार्थियों में न केवल सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाती है, बल्कि उन्हें अपने परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास भी कराती है। उनकी सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व से इस कार्यक्रम को सफलता मिली। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से विद्यार्थियों को हवाई हमले के दौरान सही तरीके से सुरक्षित रहने के कदमों का अभ्यास कराया गया, और यह सुनिश्चित किया गया कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराए नहीं, बल्कि शांत और सुरक्षित तरीके से काम करें। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और दो हजार से भी अधिक स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *