शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए सुरक्षाबलों ने निकाला फ्लैग मार्च
कनीना | आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने को लेकर जिला पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी कडी में बुधवार को पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के साथ कनीना सहित ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ टीम के साथ थाना सदर कनीना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में कनीना के गांव भोजावास, पड़तल, झिंगावन, बेवल, सुंदरह, बवानिया, दौंगडा जाट और दौंगडा अहीर व अन्य गांवों में रूट मार्च किया। इस दौरान दौंगड़ा चैकी इंचार्ज भी मौजूद रहे। आमजन से स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए रूट मार्च निकाला गया। उन्होंने असलाह धारकों से अपील करते हुए अपने हथियार जल्द से नजदीकी थाने में जमा करवाने को कहा। फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का संदेश दिया गया।