शांतिपूर्वक तथा भयमुक्त चुनाव के लिए सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | लोकसभा चुनाव के दरम्यान आदर्श चुनाव आचार संहिता के साथ-साथ समाज में सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव करवाने के लिए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने कनीना में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में मई माह में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने सरक्षा के कडे बंदोबस्त कर दिए हैं। कनीना सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रामनाथ के नेतृत्व में कनीना खंड के गांव भोजावास, पड़तल, नांगल,मोहनपुर, चेलावास,झिगावन और दौंगडा अहीर सहित अन्य गावों में फ्लैग मार्च कियाट इस दौरान दौंगड़ा चैकी इंचार्ज एएसआई प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को शांतिपूर्वक तथा भयमुक्त माहौल में मतदान करने का संदेश दिया। समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना बनाए रखने की अपील की। थाना इंचार्ज रामनाथ ने कहा कि लाइसैंस धारक व्यक्ति अपने हथियार जल्द से जल्द नजदीकी थाने में जमा करवाएं। उन्होंने फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का संदेश दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आमजन को निडर होकर मतदान करने का विश्वास दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *