सेक्टर तीन को मिली 55 लाख की सौगात
समाचार गेट/ओम यादव
बल्लभगढ़। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 क्षेत्र को 55 लाख रुपये की विकासात्मक सौगात दी है। इस राशि से क्षेत्र में गलियों का निर्माण, ग्रीन बेल्ट का जीर्णोद्धार तथा पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
जानकारी देते हुए विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बताया कि शिव कॉलोनी में 6 गलियों का निर्माण तथा 2 गलियों में पानी की लाइन डाली जाएगी, जिस पर लगभग 20 लाख रुपये की लागत आएगी। यह कार्य निर्माण केंद्र फरीदाबाद द्वारा पूरा किया जाएगा। वहीं सेक्टर-3 की ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण नगर निगम फरीदाबाद द्वारा कराया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 35 लाख रुपये होगी।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इन विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी और पर्यावरण भी सुंदर व स्वच्छ बनेगा। स्थानीय निवासियों ने विधायक का जोरदार स्वागत करते हुए कार्यों के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर पार्षद पवन यादव, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, मार्किट कमेटी बल्लबगढ़ के चेयरमैन संजीव बैंसला पूरन लाल शर्मा, नवीन चेची, चौधरी सुंदर कपासिया,कर्मवीर,सतीश शर्मा, रमेश भारद्वाज,गौरव विरमानी, ज्ञानपाल खटाना, राजेश कौशिक,राजेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश ,धर्मवीर,शिवानी दीक्षित, सचिन गर्ग सहित शिव कॉलोनी एवं सेक्टर-3 के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
