चेस में सेक्टर-16 के प्रणित ने लहराया तिरंगा

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। देश के उभरते चेस प्लेयर सेक्टर-16 फरीदाबाद निवासी प्रणित रस्तोगी ने ग्रीस के रोड्स में आयोजित वर्ल्ड कैडेट चेस चैंपियनशिप में अंडर-8 वर्ग में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

प्रणित रस्तोगी के पिता तुषार रस्तोगी ने बताया कि प्रणित ने 11 राउंड में कुल 8 अंक जुटाए और फाइनल रैंकिग्स में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। कजाकिस्तान के आदिबेक आदिनुर (9.5), वियतनाम के न्गुयेनबाओ नाम (9), क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। विक्टर स्टानिकोस्की (8) प्रणित के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *