कृषि यंत्रों का दूसरा भौतिक सत्यापन 07 मई को: उप निदेशक विरेंद्र देव आर्य

-भौतिक सत्यापन उपरांत ही किसानों के खाते में आएगी अनुदान राशि की दूसरी किस्त
-अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय में करें संपर्क
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक विरेंद्र देव आर्य ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत जिन किसानों ने कृषि यंत्रों नामत: सुपर सीडर, रोटरी स्लेशर का पहला भौतिक सत्यापन गत 30 नवंबर 2024 को करवा लिया है। उन सभी किसानों के कृषि यंत्रों का दूसरा भौतिक सत्यापन 07 मई को किया जाना है। खंड नूंह व इंडरी का भौतिक सत्यापन सुबह 9 बजे सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में तथा खंड पुन्हाना के किसानों का अनाज मंडी पुन्हाना में सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। भौतिक सत्यापन की पूर्ण प्रक्रिया विभागीय मोबाइल एप के माध्यम से पूरी की जाएगी। सफल भौतिक सत्यापन उपरांत अनुदान राशि की दूसरी किस्त किसानों के खाते मे डी.बी.टी. के माध्यम से डाली जाएगी।