दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत दूसरी किस्त जारी
-उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया, अब से हर तीन माह में एक साथ डाली जाएगी योजना की धनराशि
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा बटन दबाकर दूसरी किस्त की 2100-2100 रुपये की राशि लाभार्थी महिलाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि अब से हर तीन महीने में लाडो लक्ष्मी योजना की राशि एक साथ डाली जाएगी। जिला में 30584 महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप सशक्त बनाने के उद्देश्य से पंडित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। सरकार द्वारा योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह 2100-2100 रुपये की राशि उनके खातों में दी जाती है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और ऑनलाइन दीन दयाल लाडो लक्ष्मी ऐप से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पूरा होते ही 24 से 48 घंटे तक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। पात्र महिलाओं को एसएमएस द्वारा सूचित कर इसी एप पर दोबारा से लाइव फोटो खींचकर अपलोड करना होता है। उन्होंने बताया कि आधार डाटाबेस के माध्यम से ई-केवाईसी होने के बाद सेवा विभाग इस योजना की पेंशन आईडी जारी कर देता है।
