कार चालक से लूटपाट मामले में शामिल दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
City24news@सचिन भारद्वाज
होडल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला के नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। एसपी के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश मुहिम के अंतर्गत क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम ने वर्ष 2023 के मुंबई हाईवे पर कार चालक से लूटपाट मामले में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया के अनुसार दिनांक 22 नवंबर 2023 को मंडकोला के समीप मुंबई हाईवे पर हथियारों के बल पर कार सवार से लूटपाट की गई थी। इस सम्बन्ध में मढ़नाका निवासी रमेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उनकी टीम ने दिनांक 16 फरवरी 2024 को पहले ही वारदात में शामिल खेड़ा खलीलपुर जिला नूह निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे लूटा गया मोबाइल फोन एप्पल एवं 500 रुपए बरामद कर जेल भेज दिया था। एएसआई उपदेश के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने दिनांक 28 फरवरी 2024 को वारदात में शामिल नवाबगढ़, नूह निवासी दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से लूटे गए ₹7000 बरामद किए गए हैं आरोपी को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है मामले में फरार अन्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।