एसडीएम प्रदीप अहलावत ने मंडी का दौरा कर खरीद प्रबंधों का लिया जायजा
कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | खरीफ फसल धान व बाजरे की खरीद व उठान कार्य को लेकर वीरवार को एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने नई अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को खरीद व उठान के पुख्ता इंतजामों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम प्रदीप अहलावत ने खरीद एजेंसियों व मार्किट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक कर खरीद करें, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। आढ़तियों व किसानों को सीजन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की बिक्री होने के बाद 72 घंटों के अन्दर-अन्दर भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उठान कार्य में तेजी लाएं अगर कोई ठेकेदार इस कार्य में लापरवाही करता है तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में पीने के पानी, स्वच्छता, तिरपाल, बारदाना आदि का उचित इंतजाम होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व किसानों से भी बातचीत की। एसडीएम ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडियों में व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखी जाए। जिले की प्रत्येक मंडी में फस्र्ट एड की सुविधा, साफ-सफाई की व्यवस्था, पेयजल, लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसानों के लिए हेल्प डेस्क लगाया जाए ताकि उन्हें कोई जानकारी प्राप्त करने में समस्या न हो।
सुविधा केंद्र का लाभ उठाएं किसान
एसडीएम ने कहा कि अनाज मंडियों में सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां किसान फसल खरीद को लेकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सुविधा केंद्र पर फसल खरीद से संबंधित अलग-अलग विभागों के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। किसानों को अगर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो वह सुविधा केंद्र का लाभ उठाएँ।