एसडीएम प्रदीप अहलावत ने लिया आलदोका व हसनपुर गांव में बरसाती पानी की निकासी कहा जायजा
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । आलदोका व हसनपुर सोहना गांव में बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था का एसडीएम प्रदीप अहलावत ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने अधिकारियों को दोनों गांवों की पानी निकासी के लिए हर संभव कदम उठाए जाने के निर्देश दिए।
एसडीएम प्रदीप अहलावत ने पानी निकासी को आपात स्थिति के लिए रखे गए पंपों, जनरेटर सेटों व पानी निकासी में काम आने वाली बिजली की मोटरों का जायजा लिया। एसडीएम ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पानी निकासी के लिए मोटरों की स्थिति के बारे में जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बरसात के करण गांव में हुए जलभराव को लेकर अधिकारियों को पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को साफ-सफाई के उचित प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने बारिश के दौरान पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने को लेकर अधिकारियों को हिदायत दी ताकि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।