एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने लिया विभिन्न गांवों में बरसाती पानी की निकासी का जायजा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशानुसार एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने बारिश के मौसम के चलते संंबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उपमंडल नूंह के विभिन्न गांवों में बरसाती पानी की निकासी के प्रबंधों का जायजा लिया। एसडीएम ने गांगोली, दुबालू, छछेड़ा, किरा व बाजड़ाका आदि गांवों में बारिश के पानी की निकासी को लेकर दौरा कर वास्तविक परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
एसडीएम प्रदीप अहलावत ने जलभराव की निकासी के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी निकासी के प्रबंध जल्द से जल्द सुनिश्चित हों ताकि लोगों को जल्द राहत मिले।
उन्होंने दुबालू माइनर के पास पंपसेट से पानी निकासी के लिए किए जा रहे प्रबंध को चेक किया। उन्होंने कहा कि इस पंपसेट से खेतों में भरे बरसाती पानी को जल्द निकाला जाए।
इस दौरान एसडीएम नूंह ने ग्राम वासियों से बात करते हुए क्षेत्र में जलभराव की जानकारी ली व ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन के द्वारा पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। बरसात के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए जल निकासी व्यवस्था में प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी वाले क्षेत्रों व खेतों में जलभराव से निपटने के लिए व्यापक उपकरणों के साथ व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सिंचाई, जन स्वास्थ्य, पंचायत विभाग व बिजली निगम के अधिकारी पूरी सजगता के साथ आपसी तालमेल बनाकर कार्य कर रहे हैं। बारिश से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव की निकासी के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से कहीं पर भी जलभराव की स्थिति पैदा न हो और बरसाती पानी की निकासी तेज गति के साथ करवाई जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिए सभी आवश्यक उपकरणों की अतिरिक्त व्यवस्था भी रखी जाए ताकि जल निकासी तेजी के साथ हो सके।