एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने की विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा की प्रशंसा

0

– राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा में दिवाली मेला का भव्य आयोजन
– मेले में बच्चों ने हस्तशिल्प उत्पादों, मिट्टी के दीयों, पर्यावरण अनुकूल सजावटी वस्तुओं, रंगोली डिजाइनों व गृह सज्जा सामग्री को किया प्रदर्शित
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छपेड़ा में बुधवार को दिवाली मेला का आयोजन बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमंडल अधिकारी (ना.) नूंह, अंकिता पुवार ने शिरकत की। उन्होंने इस दिवाली मेले में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प उत्पादों, मिट्टी के दीयों, पर्यावरण अनुकूल सजावटी वस्तुओं, रंगोली डिजाइनों व गृह सज्जा सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की इस रचनात्मक व कलात्मक प्रतिभा की प्रशंसा की। 

 एसडीएम ने कहा कि इस मेले में विद्यार्थियों ने जिस मेहनत, रचनात्मकता व स्वावलंबन की भावना के अपने उत्पादों को अपने हाथों से तैयार किया है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। स्कूल शिक्षा के साथ इस प्रकार की कलात्मक रूचि बच्चों में पैदा करने में स्कूल प्रिंसीपल व स्टाफ ने जो मेहनत व बच्चों को मोटिवेट किया है, वह भी सराहनीय प्रयास है। इस मेले में प्रदर्शित किए गए उत्पाद न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता का बखान कर रहे हैं, अपितु भारतीय संस्कृति व पुरानी परंपराओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी स्टाल पर जाकर बच्चों के बनाए उत्पादों को देखा तथा उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत गीत, लोकनृत्य, कविताएं और लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों पर उपस्थित अतिथियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।

 इससे पहले विद्यालय की प्रिंसीपल प्रोमिला कुमारी ने कार्यक्रम में पहुंचने पर एसडीएम अंकिता पुवार का स्वागत किया तथा मेलेे के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने व उनमें आत्मनिर्भरता व व्यावहारिक शिक्षा को जागृत करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्कूल में प्रत्येक शनिवार को भी बच्चों से विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां आयोजित करवाई जाती हैं। 

 कार्यक्रम के अंत में एसडीएम अंकिता पुवार ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा विद्यालय परिवार द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed