समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

0

Oplus_131072

City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देश पर जिला एवं उपमंडल प्रशासन की ओर से प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में आमजन की ओर से शिकायतें दी जा रही हैं। शुक्रवार को पंचायत समिति कनीना के ऑडिटोरियम में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की शिकायतें प्राप्त कर शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। पीडित व्यक्ति परिवार पहचान पत्र,वृधावस्था पेंशन,बीीएल राशन कार्ड, मकान मरम्मत की राशि जारी करवाने आदि से सम्बंधित शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। जिनका अधिकारियों की ओर से तत्परता से समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अनेकों ऐसे ग्रामीण देखने में आए हैं जो परिवार पहचान की त्रुटि को ठीक करवाने के लिए पिछले सालभर से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। समाधान शिविर में शिकायत दर्ज करवाने के बाद उन्हें समस्या से निजात मिलने की उम्मीद दिखाई दी है। रसूलपुर के प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में उनकी अत्यधिक आमदनी दिखाई हुई है। जिसके चलते उन्हें बीपीएल श्रेणी के लाभ से वंचित होना पड रहा है। अब उन्हें समाधान की संभावना दिखाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *