एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने अवैध मैरिज पैलेसों का किया निरीक्षण, नियमों के सख्त पालन के निर्देश

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपमंडल अधिकारी (ना.) फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण ने आज संयुक्त टीम के साथ फिरोजपुर झिरका एवं नगीना क्षेत्र में संचालित मैरिज पैलेस, बैंक्विट हॉल तथा वाटिकाओं का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान शिव वाटिका, दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वार्ड नंबर-13, फिरोजपुर झिरका; अशोका गार्डन, बडकली-नगीना रोड, नगीना तथा चमन वाटिका, राजकीय महाविद्यालय के समीप, नगीना का दौरा किया गया।

निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि क्षेत्र में कई मैरिज पैलेस/बैंक्विट हॉल/वाटिकाएं बिना किसी वैध अनुमति अथवा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के संचालित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त विवाह व अन्य आयोजनों के उपरांत बची हुई सामग्री को इधर-उधर फेंक दिया जाता है, जिससे गंदगी फैल रही है और आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने सभी मैरिज पैलेस, बैंक्विट हॉल एवं वाटिकाओं के संचालकों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र आवश्यक अनुमति/एनओसी प्राप्त करें तथा सभी निर्धारित नियमों एवं शर्तों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार के निरीक्षण नियमित रूप से किए जाएंगे और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार, थाना प्रभारी सिटी फिरोजपुर झिरका जगबीर सिंह, थाना प्रभारी नगीना सचिन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *