एसडीएम कंवर आदित्य विक्रम ने किया ध्वजारोहण

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुन्हाना में अनाज मंडी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम कंवर आदित्य विक्रम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम कंवर आदित्य विक्रम ने कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है और हर गली-मोहल्ला देशभक्ति की गूंज से सराबोर है। तिरंगा हमारे गौरवशाली इतिहास, संघर्ष और सपनों का प्रतीक है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले 22 अप्रैल 2025 और उसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारी सेना के साहस और देश की अटूट संकल्प शक्ति का परिचायक है। चेयरपर्सन ने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। अक्टूबर 2014 से जून 2025 तक 410 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई है। हाल ही में हरियाणा सरकार ने चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने और रेवाड़ी में सैनिक संग्रहालय बनाने की घोषणा की है। अम्बाला में 1857 की प्रथम स्वतंत्रता चिंगारी की स्मृति में भव्य शहीदी स्मारक का निर्माण भी किया जा रहा है।
उन्होंने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्य घर योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है।
चेयरपर्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक उन्मूलन और अनुच्छेद 370 व 35A हटाने को देश के नव-निर्माण में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि भारत अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेजी से तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है।
एसडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा लागू म्हारा गांव-जगमग गांव योजना, हर घर नल से जल, हैप्पी कार्ड योजना, किसानों को बोनस और मुआवजा, पारदर्शी पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का लाभ, 24 घंटे बिजली, और बजट निर्माण में जनता की भागीदारी जैसे कदम उठाए गए हैं।
एसडीएम कंवर आदित्य विक्रम ने कहा कि सरकार हरियाणा को 2047 तक विकसित भारत में एक अलग पहचान दिलाने के लिए रोडमैप पर काम कर रही है। युवा, अन्नदाता, महिला और गरीब को विकसित भारत के चार स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि बिना खर्ची-बिना पर्ची के 1.80 लाख युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। नशा मुक्त अभियान, खेल नर्सरियां, इंडोर जिम, ओलंपिक विजेताओं को सर्वाधिक पुरस्कार राशि, एमएसपी पर सभी फसलों की खरीद, फसल मुआवजा और महिला सशक्तिकरण योजनाएं हरियाणा को अग्रणी बना रही हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति आरक्षण विभाजन, पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर सीमा बढ़ाने, हैप्पी योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, आवास योजनाओं, आयुष्मान भारत-चिरायु योजना और मुफ्त डायलिसिस सुविधा जैसी पहल का उल्लेख किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हरियाणा में किसानों की सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद, आबियाना समाप्ति, शामलात भूमि का मालिकाना हक, पिछले दस वर्षों में 15,465 करोड़ रुपये फसल मुआवजा और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 7,000 करोड़ रुपये का वितरण किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम हैं।
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा महिला एवं पुरुष पुलिस बल ने अनुशासित कदमताल के साथ आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। उनके साथ विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक परेड में भाग लिया।स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी शो, डबल शो व लेजियम की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत, विभिन्न स्कूलों के उत्साही एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत तथा सांस्कृतिक रंगों से सजीव कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के आश्रितों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।