एसडीएम ने कनीना के निर्माणाधीन लघु सचिवालय का निरीक्षण कर दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश
80 फीसदी कार्य पूरा, नव वर्ष तक पूरा होने की उम्मीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | के नवनिर्मित लघु सचिवालय भवन का एसडीएम अमित कुमार ने निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण सामग्री में प्रयुक्त किए जा रहे राॅ-मैटीरियल की गुणवत्ता तथा कार्य का भी अवलोकन किया। माना जा रहा है कि इस भवन का निर्माण कार्य दिसम्बर-जनवरी तक पूरा होगा। उसके बाद एसडीएम कार्यालय सहित अन्य उपमंडल स्तरीय कार्यालय नए भवन में संचालित होगें। एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय संचालित होने के बाद आमजन को सुविधा मिलेगी। प्रदेश के तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने उस वक्त की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के आव्हान पर वर्ष 2015 में कनीना महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित जनसभा में इसके बजट अलाट करने करने की घोषणा की थी। उसके बाद हाईकोर्ट के न्यायधीश, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कनीना व उन्हाणी में बार-बार साईट देखी गई। उपमंडल स्तरीय न्यायालय तथा लघुसचिवालय भवन एकसाथ बनाने के लिए हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग न्यायधीश तथा अधिकारियों ने उन्हाणी गांव की साइट को उपयुक्त बताकर सरकार को रिपार्ट भेजी। जिस पर कनीना के नागरिकों ने ऐतराज जताया ओर धरने पर बैठ गए। जिससे कार्य विलंब हो गया। अंत में संतोंष यादव व राव नरवीर सिंह ने उपरोक्त प्रोजेक्टस कनीना में ही बनाने की रिपोर्ट दी। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद विधायक सीताराम यादव,अभय सिंह व केंद्रीय वजीर राव इंद्रजीत सिंह एवं हाईकोर्ट के न्यायधीश की उपस्थिति में 23 मार्च 2021 को शिलान्यास किया किया। फिलहाल लघु सचिवालय का निर्माण कार्य करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है जबकि उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बिना उचित भवन के कनीना में संचालित दो कोर्ट भी जैसे-तैसे काम चला रही हैं। अधिवक्ता भी गर्मी सर्दी एवं बारिश में टीनशैड के नीचे बैठकर कार्य करने को मजबूर हैं। बहरहाल लघु सचिवालय का कार्य पूरा होने के बाद आमजन को सुविधा मिलेगी। एसडीएम ने निर्माण कर रही कम्पनी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।