एसडीएम ने रेवासन टोल से मरोड़ा आईटीआई तक हाईवे का किया निरीक्षण
संंबंधित अधिकारियों को अवैध कट बंद करने व अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की ओर से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए आदेशानुसार एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने शुक्रवार को रेवासन टोल से मरोड़ा आईटीआई तक राष्टï्रीय राजमार्ग नंबर-248ए का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवैध कटों को बंद करवाने व सड़क पर दोनों ओर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने अपने निरीक्षण में राष्टï्रीय राजमार्ग पर मरोड़ा आईटीआई तक करीब 20 अवैध कटों व गांव घासेड़ा के पास कुछ स्थानों पर अतिक्रमण पाया, जिस पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि सभी अवैध कटों को तुरंत बंद किया जाए। एक्सईएन ने जानकारी दी कि अधिकतर अवैध कटों को बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार एसडीएम ने गांव घासेड़ा में हाईवे पर एक ढाबा द्वारा अतिक्रमण किया पाया, जिस पर उन्होंने ढाबा मालिक को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसी गांव में कुछ स्थानों पर ग्रामीणों की कुरड़ी व एक स्थान पर मलबा गिरा पाया, तो एसडीएम ने संबंधित बीडीपीओ व गांव के सरपंच को इन्हें आगामी एक सप्ताह में हटवाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ को निर्देश दिए कि अगर भविष्य में उन्हें हाईवे पर कोई व्यक्ति अवैध कट को खोलता या नया कट बनाता या अवैध कट से वाहन को क्रॉस करता मिलता है, तो उसके खिलाफ तुरंत चालान कर कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हाईवे पर अवैध कट बनाया कानूनी अपराध है। इससे भारी जानमाल का खतरा होने की संभावना रहती है। अत: ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे अपने गांवों की सीमा में हाईवे पर किसी भी प्रकार का अवैध कट न बनाएं और सड़क किनारों पर अतिक्रमण न करें। अगर कोई व्यक्ति कट बनाता है तो इसकी सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को तुरंत दें, ताकि संंबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जा सके।