कनीना नगरपालिका चुनाव को लेकर एसडीएम ने की मतदान केंद्रो की जांच
-आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए दिए निर्देश
-मतदाताओें को पोलिंग बूथ पर मिलेगीं बुनियादी सुविधाएं
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 2 मार्च को होने वाले कनीना नगरपालिका चुनाव को लेकर बुधवार को एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने 14 वार्डों के लिए बनाए गए सभी 14 मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रो पर पेयजल, बिजली, दिव्यांगजनों के लिए रैंप सहित टाॅयलेट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेगीं। उन्होंने कनिष्ठ अधिकारियों से कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएगें। बता दें कि कनीना में इस बार नगरपालिका चेयरमैन का सीधा चुनाव होगा। यह पद सामान्य श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जिसके लिए महिलाएं चुनाव मैदान में आ गई हैं। 14 वार्डों में से वार्ड नम्बर एक को बीसी-बी व वार्ड 4 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 6 को एससी सामान्य व 8 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 7 व 12 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिर्जव किया गया है। वार्ड 2, 3 5, 9, 10, 11, 13, 14 को अनारक्षित घोषित किया है। नगर पालिका चुनाव के लिए 6 जनवरी को अंतिम तिथि मानकर तैयार की गई मतदाता सूचि के मुताबिक 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता शामिल हैं जो चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों का चुनाव करेगें। वार्ड एक में 648, दो में 877, तीन में 869, चार में 658,पांच में 794,छह में 687,सात में 797, आठ में 798, नो में 727, दस में 664,ग््यारह में 663, बारह में 813, तेरह में 770 तथा चैदह में 649 मतदाता शामिल हैं।
नगरपालिका प्रशासक एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नपा चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर कनीना में विभिन्न स्थानों पर लगे राजनीतिक होर्डिंग व बोर्ड को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। क्रीटीकल बूथों की पहचान की जा रही है जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएगें।