एसडीएम ने भोजावास में किया एक दिवसीय ‘सेवा शिविर’ का शुभारंभ

0

नायब तहसीलदार व उनकी टीम ने 165 इंतकाल सहित अन्य केस निपटाए
-सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर एक बजे तक अम्बेडकर भवन में चला शिविर
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं। जन सेवा पखवाड़े के चलते विभिन्न गतिविधि आयोजित कर जनता की सेवा की जा रही है। ये विचार कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने गांव भोजावास में आयोजित एक दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। इस शिविर में दर्जनभर से अधिक गावों के ग्रामीण अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा कि ‘सेवा पखवाडे’ के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक इस प्रकार के कार्य जारी रहेगें। डाॅ भीमराव अम्बेडकर भवन में आयोजित इस शिविर में भू-राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, कानूनगो राज सिंह, पटवारी शमशेर सिंह, अशोक कुमार, विक्रम सिंह, मनोज कुमार की टीम ने जमीन इंतकाल के 165 केस निपटाए गए। इसके अलावा उन्होंने साफ-सफाई तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिविर में उन्होंने मूल निवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित ग्रामीणों की ओर से पेश की गई स्वच्छता सम्बंधी शिकायतों पर भी संज्ञान लिया गया। बीडीपीओ, ग्राम सचिव व सरपंच ने साफ-सफाई करवाने का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जनहित के कार्य प्राथमिकता व तेजी के साथ किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज 20 सितंबर, शनिवार को कनीना में भी सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आम जन के कार्य किए जाएगें।
हलका गिरदावर राजेश चौहान ने ग्रामीणों को ‘रोवर’ मशीन से जमीन की डिजीटल पैमाइश, मेरी फसल-मेरा ब्योरा व जमीन की नकल-जमाबंदी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया गया है। जिसका अवलोकन करने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर पवन कुमार, कुलदीप कुमार, विनोद कुमार, पप्पन देवी, वेद प्रकाश, रविंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-भोजावास में आयोजित सेवा शिविर में जमीन सम्बंधी केसों का निपटान करते नायब तहसीलदार व उनकी टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *