समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर ही किया समाधान

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय के कोर्ट रूम में उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे व नागरिकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना गया।
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविर का आयोजन प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण पहल है जिससे एक ही छत के नीचे सभी अधिकारी मौजूद रहते हैं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में विभागों की सामूहिक भागीदारी से समाधान प्रभावी व त्वरित होते हैं।
एसडीएम ने बताया कि शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का पंजीकरण करके संबंधित विभाग को समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने कहा प्रशासन की प्राथमिकता है कि नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान किया जाए। इन समाधान शिविरों के माध्यम से प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर नागरिक को सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच प्राप्त हो और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। इस मौके पर अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।