गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने के लिए एसडीएम ने बैठक में दिए दिशाा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । आगामी 26 जनवरी को राजकीय महाविद्वालय कनीना के प्रांगण में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने के लिए बुधवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के लिए सामुहिक रूप् से प्रयास करें। बैठक के दौरान विभिन्न विभागोें के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्ेवारियां सौंपी। इस समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम होगें जो तिरगें को सलामी देगें। राष्ट्रीय पर्व पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की दिशा में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से रिहर्सल जारी है। समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां, पुलिस टुकडी एंव एनसीसी कैडेटों की ओर से मार्च पास्ट, विद्यार्थियों द्वारा पीटी डंबल शो, योगा सहित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। बैठक में नगरपालिका, बिजली निगम, खाद्य एवं पूर्ति विभाग,विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य, मार्केट कमेटी, खंड शिक्षा अधिकारी, पुलिस, कृषि ज्ञान केंद्र ,महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के मुखिया उपस्थित थे।