सोमनाथ मार्केट में एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने चलाया स्वच्छता अभियान

– स्वच्छता के लिए जरूरी है नागरिक की भागीदारी : लक्ष्मी नारायण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपमंडल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण ने मंगलवार को सोमनाथ मार्केट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान एसडीएम ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया और स्थानीय दुकानदारों व आमजन से अपने आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। यदि हम अपने घर, दुकान और मोहल्ले को साफ रखेंगे तो न केवल बीमारियों से बचाव होगा बल्कि बाजार और शहर की सुंदरता भी बनी रहेगी।
एसडीएम ने नगर पालिका व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जहां-जहां गंदगी फैली हुई है वहां तुरंत सफाई कराई जाए। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें, बल्कि निर्धारित स्थानों पर ही डालें।
इस मौके पर नगरपालिका अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, दुकानदार और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।