कडाके की ठंड से बचाव के लिए एसडीएम ने जरूरतमंद व्यक्त्यिों को गर्म कंबल वितरित किए
जिला प्रशासन की ओर से रैन बसेरे के अलावा गर्म कंबल वितरित करने की दिशा में उठाए व्यापक कदम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । सर्दी से कोई भी व्यक्ति पीडित व परेशान न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एक तरफ जहां रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी ओर कलेक्टर एवं चेयरमैन रैडक्राॅस सोसायटी डाॅ विवेक भारती की ओर से कडाके की ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद व्यक्त्यिों को गर्म कंबल वितरित किए जा रहे हैं। इसी कडी में कनीना के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत ने सोमवार को लोहडी एवं मकर सक्रांति के पर्व पर जरूरतमंद व्यक्त्यिों को गर्म कंबल वितरित किए। उन्होंने आमजन से कहा कि सर्दी से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऐतिहाती कदम उठाए गए हैं। नगरपालिका कनीना की ओर से संचालित किए गए रैन बसेरे में ठंड से बचने के लिए महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग गर्म बिस्तर, अलाव एवं गर्म खाद्य पदार्थ की व्यवस्था की गई है। एसडीएम जितेंद्र सिंह ने नगरवासियों को मकर सक्रांति के पर्व को पूरी श्रधा एवं उल्लास से मनाए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति हिंदुओं का बडा त्योंहार है। इसे गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए।