एसडीएम ने विभागीय कर्मचारियेां को दी होली की बधाई
City24@news/सचिन भारद्वाज
होडल| लघु सचिवालनय स्थित उप मंडल कार्यालय में होली के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में देवेंद्र सैरोत,सतीश कुमार, जगनलाल नांगल, रोशनलाल शर्मा, ऋषी भारद्वाज,विष्णु गौड, एसडीएम के रीडर सुखदेब,मुकेश तिवारी,विनोद कुमार,मनोज शर्मा,प्रदीप,बिजेंद्र शर्मा,अनिल कुमार,विष्णु,श्याम सुंदर सहित अन्य कार्यालयों के कर्मचारियों ने एसडीएम रणवीर सिंह लोहान को चंदन का टीका और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर एसडीएम रणवीर सिंह ने भी कर्मचारियेां को होली की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व रंग और गुलाल का पर्व है। यह पर्व प्रकृति के साथ सामंजस्य और सहभागिता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। होली का त्यौहार समाज में सौहार्द और आपसी सहयोग बढ़ाने का संदेश देने वाला पर्व है। होली के रंग जन-मानस में खुशियां और उल्लास बिखेरते है तथा रिश्तों में प्रेम के गहरे रंग भरता है। उन्होंने कहा कि होली पर मात्र रंग और गुलाल ही नहीं उड़ते, बल्कि खुशियों की फुहारें भी छूटती हैं। होली जात-पात और ऊंच-नीच की भावना से विमुख, प्रेम, इंसानियत, भाईचारे और सद्भावना का त्योहार है। जिसे हम सभी को आपस में मिलकर मनाना चाहिए।
फोटो=1
एसडीएम रणवीर सिंह लोहान को चंदन का टीका लगाते विभागीय कर्मचारी