एसडीएम अंकिता पुवार ने नूंह शहर में चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश।

– हमारे स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है स्वच्छता : अंकिता पुवार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने शहर में पहुंचकर स्वयं स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने नूंह शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बस अड्डा परिसर, बाज़ार क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
अभियान के दौरान एसडीएम ने आमजन को यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल प्रशासन की ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों और दुकानदारों से बातचीत करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने घरों, दुकानों और आसपास के क्षेत्रों को हमेशा साफ-सुथरा रखें और गंदगी को खुले में न फैलाएं।
नागरिकों की भागीदारी है आवश्यक – एसडीएम अंकिता पुवार
अभियान के अवसर पर एसडीएम अंकिता पुवार ने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि हमारा शहर स्वच्छ और स्वस्थ बने तो इसमें हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों और नगरपालिका के प्रयास तभी सफल होंगे, जब लोग खुद भी जागरूक होंगे और गंदगी फैलाने की बजाय कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालेंगे।
एसडीएम अंकिता पुवार ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा – “एक स्वच्छ शहर और स्वच्छ समाज बनाने का सपना तभी पूरा हो सकता है, जब हर नागरिक यह ठान ले कि वह न तो गंदगी फैलाएगा और न ही दूसरों को फैलाने देगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि गंदगी कई बीमारियों की जड़ है। मच्छरों का प्रकोप, जलजनित रोग और प्रदूषण सभी का कारण अस्वच्छता ही है। ऐसे में स्वच्छता अपनाना केवल समाज की सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
स्वच्छता अभियान के दौरान एसडीएम ने नगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ-सफाई के प्रति और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य बाज़ारों, वार्डों और सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। जहां कहीं भी कचरे के ढेर दिखें, उन्हें तुरंत उठाया जाए।
एसडीएम ने यह भी कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वाले अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अंकिता पुवार ने कहा कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान मुख्यमंत्री नायक सैनी के मार्गदर्शन में आज एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। अब जिम्मेदारी हमारी है कि हम इसे केवल सरकारी कार्यक्रम न मानें बल्कि इसे अपनी आदत और जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक प्रतिदिन थोड़ी सी मेहनत करके अपने आसपास को साफ रखे तो नूंह जिला भी स्वच्छता के मामले में एक आदर्श उदाहरण बन सकता है।
स्थानीय लोगों की सराहना
अभियान में शामिल स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं ने एसडीएम अंकिता पुवार की इस पहल की सराहना की और कहा कि प्रशासनिक अधिकारी स्वयं मैदान में उतरकर जब इस तरह के अभियान चलाते हैं तो जनता में भी जागरूकता और जोश बढ़ता है।