अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में एसडी विद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाया जलवा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |एसडी विद्यालय ककराला में स्वतंत्रता संग्राम के शहीद मंगल पांडे की जयंती पर अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आठवीं के विद्यार्थियों ने जलवा दिखाते हुए मंगल पांडे के जीवन, बलिदान और देशभक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वे स्वतंत्रता संग्राम की पहली चिंगारी थे। उनका साहस और बलिदान हमें आज भी प्ररेणा देता है। 1857 की क्रांति की शुरुआत मंगल पांडे की वीरता के साथ हुई। उन्होंने अंगे्रजों के खिलाफ विद्रोह कर देशवासियों में आजादी की भावना को जन्म दिया। अगें्रजी विषय की अध्यापिका विनोद कुमारी और नरेश कुमारी की देखरेख में हुई इस प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम, चारु ने द्वितीय, नैंसी व तेजश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश ने सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रियंका यादव उपस्थित थे।
कनीना-अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते प्राचार्य ओमप्रकाश व अन्य।