एसडी विद्यालय के विद्यार्थियों ने पतंगबाजी कर मनाई हरियाली तीज

-विद्यालय के निदेशक ने बताया त्योंहांर का महत्व
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी रविवार को आयोजित होने वाले हरियाली तीज के अवसर पर एसडी विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों ने पतंगबाजी की। विद्यार्थियों ने सावन माह के मधुर गीतों व महिलाओं के झूलों पर भी प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने झूलों पर एवं पतंग बाजी में उत्साह दिखाया। विद्यालय के निदेशक जगदेव यादव ने विद्यार्थियों व स्टाॅफ सद्स्यों को हरियाली तीज के महत्व को लेकर बताया कि श्रावण मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व हरियाली व खुशहाली का प्रतीक है। इस समय प्रकृति का नजारा अद्भुत होता है जो जीवन में उत्साह प्रतीक है। वर्षा का अधिक प्रभाव होने के कारण धरती पर हरियाली की चादर सी बिछी हुई प्रतीत होती है, इसलिए इस त्योहार को ‘हरियाली तीज’ भी कहा जाता है। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश,समन्यवक ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह,स्नेह यादव, प्रियंका यादव़ उपस्थित थे।
कनीना-हरियाली तीज पर्व में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी।