इंडियन टैलेंट ओलंपियाड में एसडी विद्यालय ककराला को प्रदेश स्तरीय गोल्डन स्कूल का सम्मान

-राज्य स्तर पर छात्रा साक्षी रही टाॅप स्थान पर तो जीवेश रहा श्रेष्ठ पदक विजेता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | इंडियन टैलेंट ओलंपियाड में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस ओलम्पियाड में प्रदेश स्तर पर छात्रा साक्षी पुत्री सोमबीर सिंह ने गणित विषय में टाॅप किया वहीं जीवेश पुत्र नवीन ने श्रेष्ट पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव व विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा व छात्र को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि अध्यापकों एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से विद्यार्थियों ने ये परिणाम हासिल किया है। उन्होंने विद्यार्थियों को एकाग्रचित होकर सच्ची लगन से परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कर्म सर्वोपरि है। प्रत्येक कार्य को मन लगाकर आनन्द से पूरा करना चाहिए। ऐसा करने से काम करने की गति भी बढ़ती तथा काम संुदर तरीके से पूरा होता है। संस्था की ओर से शिक्षक वर्ग में विनोद यादव, शोभाराय, रेखा व सरोज कुमारी को श्रेष्ट अध्यापक का सम्मान दिया गया तथा ज्योति वर्मा, जोगिन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चैहान, उप-प्रधानाचार्य व प्राचार्य को आगामी नवम्बर माह में मुम्बई में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, स्नेह यादव, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रियंका यादव, बिन्दू सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कनीना- इंडियन टैलेंट ओलंपियाड में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते चेयरमैन जगदेव यादव व अन्य।