10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर एसडी के विद्यार्थियों ने जताई खुशी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी विद्यालय ककराला के प्रांगण में बृहस्पतिवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणाम को लेकर विद्यार्थियों ने खुशी जताई। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि सीबीएसई द्वारा हाल ही में जारी किए गए 10वीं कक्षा के परिणाम में एसडी विद्यालय ककराला के 36 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए है। इसी प्रकार 12वीं कक्षा के परिणाम में भी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के उपलक्ष में टाॅपर रहने वाले विद्यार्थियों का फूल माला व पगड़ी पहनाकर तथा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा में छात्रा सोनम ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्राकी तथा महेश ने दूसरा व 94 प्रतिशत अंक लेकर आशिष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दसवीं कक्षा में अदिति आर्य ने 97.8 प्रतिशत, दिशांत मित्तल ने 96.8 प्रतिशत व माही ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि 10वीं मंे 137 तथा 12वीं कक्षा में 106 विद्यार्थियों ने मेधावी सूची में स्थान बनाया है। उप निदेशक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। दोनों कक्षाओं में शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। इस अवसर पर उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सीईओ आरएस यादव, सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार चैहान, देवव्रत यादव व समस्त स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे।