एसडी स्कूल पांचवी बार करेगा सीबीएसई राष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता की मेजबानी

0

-11 से 15 तक चलेगी प्रतियोगिता
-छह देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों से जुटेंगे डेढ़ हजार बॉक्सर
City24news/सुनील दीक्षित

 कनीना | सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली बाक्सिंग खेल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बारे में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि सीबीएसई की ओर से पूरे भारत वर्ष में 8 जोन बनाए गए हैं। पंचकूला जोन के ककराला स्थित एसडी स्कूल में 11 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली 5 दिवसीय राष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि एसडी विद्यालय पांचवी बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों सहित यूएई, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, बहरीन के 14, 17 व 19 आयु वर्ग के 800 लडकों सहित 600 लड़कियों सहित अभिभावक लेगें।
चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी 10 सितंबर तक रिपोर्ट करेगें। प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 सितंबर को सुबह साढ़े 9 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि एथलेटिक्स चैंपियनशिप व भीम अवार्डी गिरिराज सिंह होगें वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में हरियाणा की पहली भीम अवार्डी सुषमा यादव व डीएसओ मनोज कुमार होगें। समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन जगदेव यादव की होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, झारखंड, राजस्थान के अधिकारी व झारखंड के तकनीकी अधिकारी सहित उत्तराखंड के पुनेश कुमार पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के रहने व खाने की व्यवस्था विद्यालय में रहेगी। सुरक्षा के लिये पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे तथा स्वास्थ्य के लिए अस्थाई रूप से क्लीनिक संचालित रहेगा। इस मौके पर सीईओ आरएस यादव, प्राचार्य ओमप्रकाश यादव, राजेंद्र सिंह उपस्थित थे।
कनीना-बाक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता को लेकर पत्रकारों को जानकारी देते विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *