एसडी स्कूल के विद्यार्थी निकले एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर

0

-प्राचीन सभ्यता के साथ-साथ खेल व मनोरंजन के साधन देखने का मिलेगा मौका-चेयरमैन
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों का दल सीबीएसई नॉर्म्स के अनुसार मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण पर निकला। जिसे विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि दूसरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण टूर जौयगांव के लिए रवाना हुआ। जौयगाँव प्राचीन संस्कृति का अनूठा संगम है। यहाँ विद्यार्थियों को खेल व मनोरंजन के अनेक साधन उपलब्ध है। यहां पर विद्यार्थियों को आदिकाल से आधुनिक काल तथा सभ्यता एवं विकास की जानकारी मिलती है। यहां पर कला एवं संस्कृति को काफी नजदीकी से देखा जा सकता है।
चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ वर्तमान एवं पुरातन संस्कृति से रुबरु करवाना अति आवश्यक है। शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को देखने एवं सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को भ्रमण के बाद स्वयं का विश्लेषण करने के लिये भी प्रोत्साहित किया। इस मौके पर शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कनीना-विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण दल को झंडी दिखाकर रवाना करते चेयरमैन जगदेव यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *