एसडी स्कूल की छात्रा ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मैडल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में एसडी स्कूल ककराला की छात्रा अदिति आर्या ने रिले रेस में सिलवर मैडल जीतकर स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने अदिति आर्या को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि अदिति पढाई एवं खेल प्रतियोगिता में सामंजस्य स्थापित कर मेहनत करती है जिसमें अभिभावकों का भी पूरा सहयोग मिलता है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अदिति ने फैडरेशन आँफ इण्डिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की 60 मीटर दौड़ में गोल्ड व 100 मीटर दौड में कांस्य पदक जीता था। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, सुनील कुमार, रत्न सिंह, सोनू कोच, दीपक कोच, सतिश कोच सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।