एसडी शिक्षा समिति की ओर से होगा विशाल स्वास्थ जांच शिवर का आयोजन
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी ग्रुप ऑफ स्कूलस विद्यार्थियों को एकेडमिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है। विद्यालय प्रशासन की ओर से समाज के विभिन्न वर्ग के जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा तथा स्वास्थ जांच एवं दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि उनकी ओर से आमजन की सेवा के लिए समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। उन्होंने बताया कि बीते दिसबंर माह में एसडी विद्यालय खेडी में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया था। जिसमें हजारों व्यक्तियों ने स्वास्थ लाभ लिया था। इसी प्रकार 18 फरवरी रविवार को एसडी वरिष्ठ माध्यकि विद्यालय ककराला में भी विशाल स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए विद्यालय प्रांगण में ऑफ लाईन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। एसडी शिक्षा समिति की ओर से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस नि:शुल्क विशाल स्वास्थ जांच शिविर की तैयारियां जारी हैं। शिविर में शरीर के विभिन्न हिस्सों की जांच के लिए विशेषज्ञ हाजिर रेहेगें। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.नेहा वत्स, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.कंचन सैनी,त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.रितिका राव,पेन फिजीशियन डॉ.रिजुल सैनी,जनरल फिजीशियन डॉ.अतुल खत्री की टीम मरीजों की जांच कर दवा वितरित करेगीं। इसके अलावा शिविर में बीपी,शुगर,ईसीजी व बीएमआइ की जांच भी नि:शुल्क की जायेगी तथा परामर्श दिया जाएगा। अब तक सैंकडों मरीजों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है।