खडी गाडी को स्काॅरपियो ने मारी टक्कर,क्षतिग्रस्त

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में गाडी रोककर लघुशंका कर रहे चालक की गाडी को पीछे से तेज गति से आई स्कोरपियो गाडी ने टक्कर मा दी जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। इस बारे में कनीना के वार्ड 5 निवासी पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रात्री करीब साढे 9 बजे कुमेर व हितेश के साथ अपनी गाडी में रहा थे। डीएवी स्कूल के समीप वह साइड में गाडी रोककर लघुशंका कर रहा था तो पीछे से आई स्काॅरपियो गाडी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हितेश व कुमेर कार में अंदर ही बैठे थे। जिनकी जान जोखिम में आ गई। गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी गाडी चालक यश गुप्ता वासी वार्ड 7 बताया गया है। पुलिस ने यश के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।