पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला के गांव फिरोजपुर नमक में स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को हरियाणा शिक्षा विभाग पंचकूला के आदेश पर स्टेम मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जीव विज्ञान प्रवक्ता सीमा शर्मा ने बताया कि विज्ञान केंद्र की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना था। इसमें विद्यार्थियों को विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों और प्रयोग के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांत को समझाया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर मॉडल प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। इस तरह के आयोजन से न केवल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। बल्कि वह विज्ञान के प्रति और अधिक गंभीरता से सोचने लगते हैं। उन्होंने खेल-खेल में बच्चों को विज्ञान के सिद्धांतों को समझाया गया। विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों का रुझान बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। इस के जरिये खेल-खेल में बच्चों को विज्ञान के सिद्धांतों को समझाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान स्कूल स्टाफ से मनजीत, जाकिर , नरेश, योगेश, राजबाला, एकता, दीपिका, भूपेन्द्र, पवन सहित एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *