शिक्षा विभाग द्वारा साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन            

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। शिक्षा विभाग, खण्ड रेवाड़ी द्वारा शुक्रवार को दिल्ली रोड़ स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल, रेवाड़ी में साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भागीदारी की। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पुनिया पहुंचे। खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यपाल धूपिया एवं डिस्ट्रिक्ट साइंस स्पेशलिस्ट रीनू यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने वैश्विक जल संकट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं समाज, आपदा प्रबन्धन हेतु आधुनिक तकनीकें, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव विषयों पर ड्रामा पेश किया। सभी ने अपनी शानदार प्रतिभा को प्रकट किया। इस प्रतियोगिता में यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान आरपीएस  स्कूल धारूहेडा व तीसरा स्थान राजकीय सीनियर सेकेंड्री स्कूल ततारपुर (इसतमुरार) ने प्राप्त किया। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा की छात्रा को मिला। बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड यूरो स्कूल रेवाड़ी ने प्राप्त किया। बेस्ट स्क्रिप्ट अवॉर्ड आरपीएस स्कूल बीएमजी सोसायटी रेवाड़ी को गया। 

मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पुनिया ने सभी विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमैन सत्यवीर यादव ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से करने की जरूरत बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *