गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में सूर्यनमस्कार व संगीतमय योगासन की प्रस्तुति देंगे स्कूली बच्चे

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | आयुष विभाग नूंह तथा हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में सूर्यनमस्कार का प्रदर्शन एवं संगीतमय योगासन की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

इस कार्यक्रम की तैयारियों के तहत जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. यशबीर गहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग में कार्यरत आयुष योग सहायकों द्वारा परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन, नूंह में स्कूली बच्चों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित स्कूली बच्चे गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सूर्यनमस्कार का प्रदर्शन तथा संगीतमय योगासन की प्रस्तुति देंगे।

डा. यशबीर गहलावत ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से स्वामी महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती 12 फरवरी तक जिले में सूर्य नमस्कार अभियान–2026 चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिलेभर के सभी शिक्षण संस्थानों, व्यायामशालाओं, आयुष औषधालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सूर्यनमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में योग के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *