स्कूल बस हादसाजीएल स्कूल के चेयरमैन को कोर्ट ने भेजा 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
अहम दस्तावेजों की की जायेगी बरामदगी
पनाह देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाईःडीएसपी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| कनीना में कोसली रोड स्थित जीएल स्कूल बस हादसे के बाद फरार चल रहे स्कूल संचालक एवं चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया। पुलिस ने 8 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड को मंजूरी दी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी चेयरमैन से दस्तावेजों की जानकारी जुटाएगी। डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह लोढा को हादसे के सप्ताहभर बाद बव्वा,जिला रेवाडी से बीती देर सांय गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि बस चालक धमेंद्र वासी सेहलंग तथा जीएलपीएस स्कूल की प्राचार्या दीप्ती राव व जीएल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह को पुलिस ने पहले झटके में ही काबू कर लिया था। उसके बाद चालक के साथ बस में शराब पीने वाले हरीश,भूदेव,संदीप व नरेश कुमार को भी गिरफ्तार किया जा जा चुका है। अब तक इस मामले में स्कूल प्रबंधन के तीन सद्स्यों सहित 8 की गिरफ्तारी हो चुकी है। विद्यालय के एमडी सुभाष लोढा पुलिस पकड से बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। डीएसपी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने राजेंद्र लोढा को पनाह दी है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ईधर प्रशासक नियुक्त करने के बाद जीएल स्कूल में चैथे दिन भी कोई विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने नहीं पंहुचा। प्रशासक डीटीपी महावीर प्रसाद ने कहा कि विद्यालय में हाजिर हो रहा है लेकिन बच्चे नहीं आ रहे हैं। बस सुविधा का भी अभाव माना जा रहा है।