स्कूल बस हादसा
डीसी ने मृतक विद्यार्थियों के परिाजनों को गले लगाकर दी शांत्वना
झाडली व धनौंदा में मृतक छात्रों के नाम से स्टेडियम एवं पार्क बनाने का दिया आश्वासन
जिला प्रशासन ने 10 जून तक मागें पूरी नहीं की तो 16 को होगी महापंचायत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दादरी मार्ग पर उन्हाणी गांव के समीप पिछली 11 अप्रैल को ईद के अवकाश के दिन घटित जीएल स्कूल बस हादसे में मारे गए 6 निर्दोष विद्यार्थियों के पीडित परिजनों को डीसी मोनिका गुप्ता ने शांत्वना दी। हाल ही में उन्हाणी शिव मंदिर प्रांगण में न्याय महापंचायत का आयोजन कर जिला प्रशासन को 17 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसे लेकर डीसी ने बुधवार को पीडित परिजनों को अपने कार्यालय बुलाकर उनकी पीडा को समझा ओर उनकी सभी मागों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीसी मोनिका गुप्ता ने सीएमओ को आज बृहस्पतिवार,16 मई को उप नागरिक अस्पताल कनीना में मैडीकल बोर्ड बैठाकर घायल विद्यार्थियों का चैकअप करने,उन्हें मैडीकल कार्ड जारी करने तथा दिब्यांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को कष्ट निवारण समिति से निलंबित करने के लिए सीएम को पत्र भेजा गया है, स्कूल के एमडी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं,डीसी ने मृतक विद्यार्थियों के नाम से झाडली व धनौंदा में चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद उनके नाम से पार्क व खेल स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया,मृतक विद्यार्थियों को एक-एक करोड व घायलों को 50-50 लाख रूपये अनुगृह शशि देने पर भी 4 जून के बाद देने का आश्वासन दिया। डीसी द्वारा आयोजित बैठक में पीडित परिजनों के अलावा पंचायत समिति कनीना के वाईस चेयरमैन रमेश महलावत,न्याया महापंचायत के प्रधान अतर लाल, एसडीएम,डीएसपी, संजय शर्मा, प्रदीप कुमार,संदीप कुमार, ओमप्रकाश, राकेश,दुष्यंत, रविंद्र,महेश ने कहा कि प्रशासन की ओर से 10 जून तक उपरोक्त सभी मागें पूरी नहीं की गई तो 16 जून को पुनः महापंचायत का आयोजन कर आदोंलन की रणनीति तैयार की जाएगी।