पूर्व बीईओ की स्मृति में विद्यार्थियों के लिए की गई छात्रवृति की घोषणा
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में शनिवार को कनीना सब डिवीजन के गांव रामबास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयाजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि बीईओ विश्वेश्वर कौशिक कनीना व बीईओ देवेंद्र शर्मा अटेली रहे। अध्यक्षता प्राचार्य ओमपाल सिंह एवं दिवंगत बीईओ धर्मपाल सिंह की धर्मपत्नी एवं प्रवक्ता रमन शास्त्री की माता श्रीमति कमला देवी ने की। बीईओ ने कहा कि रामबास स्कूल के विद्यार्थियों के लिए कमला देवी की ओर से छात्रवृति योजना लागू कर अच्छी पहल की गई है। इससे विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा बढेगी वहीं शिक्षा में भी सुधार होगा। प्रवक्ता रमन शास्त्री ने बताया कि उनके पिता पूर्व बीईओ धर्मपाल सिंह की स्मृति में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबास के जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में अव्वल परिणाम हासिल किया है ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढाने तथा प्रोत्साहित करने की दिशा में छात्रवृति योजना शुरू करने की घोषणा की। जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष 12वीं कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थिों को क्रमश: 5100, 3100,2100 तथा दसवीं कक्षा में श्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 5100, 2100 व 1100 रूपये की नकद छात्रवृति प्रदान करने का निर्णय लिया। शुरू की गई पहली छात्रवृति रमन शास्त्री की माता कमला देवी के हाथों 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अंशु,आरती व अवंतिका को प्रदान की गई वहीं दसवीं कक्षा के विद्यार्थी नेहा, वंश व मयंक को दी गई। उन्होंने विद्यालय में एक वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की। इस मौके पर कुलदीप सिंह, कृष्ण लाल,फूलसिंह, बीरेंद्र सिंह, शुभराम, जयराम,सुनीता देवी,राजेश कुमार,नरेश कुमार, सतपाल सिंह,बीरसिंह सहित ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।