अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग छात्रों को मिलेगा लाभ: अखिल पिलानी 

0

-पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, 28 फरवरी 2026 अंतिम तिथि
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रदेश में ऐसी कल्याणकारी योजनांए चलाई है जिसका लाभ उठाकर गरीब व्यक्ति भी मुख्यधारा में शामिल हो रहे है। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अन्त्योदय (सेवा) विभाग, हरियाणा द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त जनजाति (डीएनटी) के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (पीएम यशस्वी घटक-2) के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन ऑन-लाईन करने हेतू छात्र पीएमएस-एससी हेतु अनुसूचित जाति वर्ग से तथा पीएम यशस्वी घटक-2 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग या विमुक्त जनजाति (डीएनटी) वर्ग से संबंधित होना चाहिए। छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि छात्र का हरियाणा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि पात्र छात्र शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एचटीटीपी://स्कॉलरशीपसडॉटजीओवीडॉटइन पर 28 फरवरी 2026 तक एनएसपी पोर्टल पर फ्रेश आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना संबंधी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणाएससीबीसीडॉटजीओवीडॉटइन पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *