महेंद्रगढ जिले के 8 खंड में जांगिड़ सभा प्रधानं के चुनाव का शेड्यूल जारी
7 अप्रैल को नामाकंन तथा 21 को होगा मतदान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| जिला महेंद्रगढ़ के विभिन्न खंडों में जांगिड़ सभा की कार्यकारिणी का गठन करने के लिए चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिले के सभी 8 खंडों अटेली,कनीना,महेन्द्रगढ़,सतनाली, नारनौल,निजामपुर,सिहमा,नांगल चैधरी के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सात अप्रैल को शुरू की जाएगी। जांगिड़ ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष अशोक पैकन ने बताया कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज के खंड अध्यक्षों के चुनाव हेतु बजरंग लाल एडवोकेट एवं भानी सहाय एडवोकेट को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी। बजरंग लाल एडवोकेट ने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि सभी खंड मुख्यालयों पर सात अप्रैल को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 12 से 1 बजे तक नामांकन फार्मों की जांच की जाएगी और 2 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद यदि केवल एक उम्मीदवार मैदान में रहता है तो उसे निर्विरोध खंड अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया जाएगा। दो या अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में उनको चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 21 अप्रैल को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणा कर परिणाम जारी किया जाएगा।