सत्यवीर धनखड सी बी एस ई उत्तर क्षेत्रीय चैस 2 के प्रतियोगिता निदेशक नियुक्त

समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। सागर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन सोमबीर जाखड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी बी एस ई उत्तर क्षेत्रीय 2 चैस प्रतियोगिता 2025-2026 का आयोजन सागर ग्लोबल स्कूल सनवार चरखी दादरी हरियाणा में तीन दिवसीय 13 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है और इस प्रतियोगिता का प्रतियोगिता निदेशक सत्यवीर धनखड फरीदाबाद को नियुक्त किया गया है।

इस प्रतियोगिता में 11 साल,14 साल,17 साल और 19 साल आयु वर्ग के हिमाचल ,जम्मू-कश्मीर,
पंजाब और हरियाणा राज्य के खिलाडी लड़के भाग ले रहे हैं।
मीडिया प्रभारी खेल दुष्यंत धनखड ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्गनाइजेशन कमेटी का चेयरमैन सोमबीर जाखड को और वाइस चेयरमैन संजीव कुमार को, मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन जोगेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन दुष्यंत धनखड फरीदाबाद और टैक्नीकल कमेटी की चेयरमैन पूनम जाखड और वाइस चेयरमैन कुलदीप सिंह भिवानी, उपनिदेशक निखिल गोयल भिवानी को नियुक्त किया गया है।
दुष्यंत धनखड ने बताया कि इस उत्तर क्षेत्रीय 2 चैस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले से डी पी एस 19 की टीम भाग ले रही है।
डी पी एस 19 की अंडर 19 लडका टीम में केशव,भूमिन,जन्नम, अनिमेष,17 लडका टीम में पार्थ,अयान,तन्मय और 14 साल में कबीर,दयान, अर्जुन और आरव और 11 साल आयु वर्ग में विराज,पार्थ,तेजस और रवीन भाग ले रहे हैं और टीम आफिसियल साक्षी श्योराण और ब्रह्मानंद को नियुक्त किया गया है।