सत्यवीर धनखड फरीदाबाद एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए।

0

6 से 7 सितंबर तक द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में लगेगा स्टेट सीनियर एथलेटिक्स खेल मेला।
City24news/नरवीर यादव

फरीदाबाद | 12वीं हरियाणा स्टेट ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन गुरु द्रोणाचार्य खेल परिसर कुरुक्षेत्र में 6 सितंबर से 7 सितंबर तक एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ)के नियम अनुसार किया जाएगा और इस चैंपियनशिप में एक एथलीट 2 निजी इवेंट में भाग ले सकता है एवं इस चैंपियनशिप में 18 साल से नीचे आयु वर्ग का एथलीट भाग नहीं ले सकता है।

एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि 64वीं राष्ट्रीय ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 4 दिवसीय आयोजन 27 सितंबर से 30 सितंबर तक रांची (झारखंड) में किया जाएगा और नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले एथलीट खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के खेल प्रदर्शन को ध्यान में रखकर सिलेक्शन कमेटी के द्वारा चयनित किया जाएगा।

एथलेटिक्स हरियाणा महासचिव प्रदीप मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए एथलीट खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर 3 सितंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है अन्यथा एथलीट खिलाडी को चैंपियनशिप में भाग लेने से वंचित रहना पड सकता है, जिसके लिए एथलीट खिलाडी स्वयं जिम्मेदार होगा और रजिस्ट्रेशन तारीख निकलने के बाद किसी भी प्रकार की इंट्री को मान्य नहीं किया जाएगा।

एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड ने बताया कि
ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ट्रैक इवेंट में 100 मीटर,200मीटर,400
मीटर,800मीटर,1500
मीटर,5000मीटर,
10000मीटर दौड़,
100 मीटर हर्डल रेस,
400 मीटर हर्डल रेस,
3000 मीटर स्टेपल चेज इवेंट और 20 किलोमीटर रेस वाक इवेंट, थ्रो इवेंट में जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो,शाट पुट और हैमर थ्रो इवेंट एवं जंप इवेंट में लांग जंप,हाई जंप, ट्रिपल जंप और पोलवाल्ट इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डैक्थलान और हैप्टाथलान इवेंट भी स्पीड, थ्रो और जंप इवेंट के साथ रोमांच से भरपूर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *