माई दूज के उपलक्ष्य में सत्ती मेले का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं की उमडी भीड

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | बृज क्षेत्र के एतिहासिक सत्ती सरोवर पर रविवार को माई दूज के उपलक्ष्य में सत्ती मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मेले में हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। सत्ती मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया। आयोजित होने वाले इस मेले में सर्वाधिक संख्या महिलाओं की रही। मेला स्थल के बाहर सडक मार्ग पर तीन दिन पहले से ही स्टालें सजा दी गईं। बच्चों के खिलौने,प्लास्टिक की आईटमें,कपडे, रेडीमेड कपडों, मिठाई,फास्ट फूड आदि के अलावा अन्य वस्तुओ की स्टालें भी सजाई गईं, जिन पर ग्रामीण महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। प्रत्येक वर्ष लगने वाले मेले के दौरान सत्ती मन्दिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो जाता है,जो देर सांय तक चलता है। परम्परा के अनुसार माई दौज मेले के अवसर पर मन्दिर में पहुंचकर जो श्रद्धालु सच्चे दिल से मनोती मांगता है,उसकी सभी मन्न्तें पूरी होती हैं।  मेले के अवसर पर महिला पुरुष श्रद्धालु अपने हाथ-मुंह साफ करके किसी पात्र में जल भरकर  मन्दिर में सत्ती मइैया को जल से नहलाती हैं तथा कच्च दूध,दही और मक्खन आदि लगाकर बचे हुए जल से बच्चों के ऊपर छींट मारती हैं। इस अवसर पर महिलाऐं अपनी सहेलियों के साथ नाच-गाना भी करती हैं। सत्ती मन्दिर व उसके निकट बने बारह खम्बा चबूतरे पर दूर दराज के क्षेत्रों से आई महिलाओं द्वारा ब्राह्म्णों को भोजन आदि कराने की भी परम्परा निभाई गई। मेले के आयोजन को लेकर असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस द्वारा सत्ती सरोवर से पहले राजीव चौक,गढी चौक व नंगला रोड पर बैरीकेट आदि लगाकर सभी प्रकार के वाहनों के अन्दर जाने पर पाबंदी लगाए रखी। सत्ती मेले में होडल क्षेत्र के अलावा आगरा, भरतपुर राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने सत्ती मन्दिर पहुंचकर दर्शन किए और परिवार की उन्नती के लिए मन्नतेंं मांगी। 

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

पुलिस प्रशासन द्वारा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। मेले में पहुंची महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। मेला स्थाल पर किसी भी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी रही। मेला स्थल के आसपास पांच जगहों पर बेरीकेड लगाए गए।  सभी नाकों पर दर्जनों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दर्जनों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस अलग से तैनात किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *