रोहतक रैली हेतू सर्व कर्मचारी संघ ने किया मीटिंग का आयोजन

0

City24news@रोबिन माथुर

हथीन | कर्मचारियों के लम्बित मांग मुद्दों व सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 4 फरवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय रैली करेगा। इसकी तैयारी को लेकर खंड हथीन के सरकारी स्कूल मंडनाका ओर मंडकोला मे मीटिंग का अयोजन किया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता योगेश शर्मा जिला सचिव के द्वारा की गई और मंच संचालन खंड सचिव बिजेंद्र सिंह कुमिया के द्वारा की गई। मीटिंग में जिला सचिव ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाली, रेगुलरइजेशन की नीति बनवाने, विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने व विभिन्न वर्गो के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को ठीक करवाने, कौशल रोजगार निगम की समाप्ति आदि 15 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर रोहतक में जोरदार रैली की जायेगी। आज से लेकर  31 जनवरी तक रोहतक रैली की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में जत्थे चलाए जाएंगे। इसी कड़ी में जिले के सभी ब्लॉकों में मीटिंग की जा रही हैं। हथीन में स्थित सभी सरकारी विभागों में इस टीम के द्वारा रोहतक रैली के लिए निमंत्रण दिया गया।

मीटिंग मे सर्व कर्मचारी संघ के खंड सह-सचिव रुपचन्द डागर, मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन से भूदेव शर्मा, विपिन शर्मा, शिक्षा विभाग से परवक्ता कमल दीप गुलिया जयपाल मास्टर, माo परमवीर, देशराज बाबू, प्रदीप चौहान, मानसिंह, परवक्ता जगबीर आदि नेताओं ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *