सर्व कल्याण मंच द्वारा गरीब परिवारों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । सर्व कल्याण मंच ने अपनी समाजसेवी गतिविधियों के अंतर्गत जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाना है।
सर्व कल्याण मंच ने एक कार्यक्रम का आयोजन पुन्हाना की गरीब बस्ती में किया गया, जिसमें मंच के प्रमुख सदस्य और स्थानीय समाजसेवी मीना ठाकुर शामिल हुए। कुल 35 कंबल गरीब परिवारों को वितरित किए गए। मंच के अध्यक्ष जीतेन्द्र बघेल ने बताया कि यह पहल सर्व कल्याण मंच के “सबके लिए सहयोग” अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत जरूरतमंदों की सहायता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
मंच ने स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों से भी अपील की है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और समाज में सेवा भाव को प्रोत्साहित करें।
सर्व कल्याण मंच का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी कार्य करना है, और यह प्रयास उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम हैं।