सर्व कल्याण मंच द्वारा 100 बेटियों को बाटी नेम प्लेट

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | सर्व कल्याण मंच हरियाणा द्वारा फिरोज़पुर झिरका में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में हर घर बेटी के नाम मुहिम के तहत बालिकाओं को नेम प्लेट वितरित की गई। सर्व कल्याण मंच द्वारा किए गए संयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर सुमन शर्मा, विशिष्ट अतिथि सुषमा वाधवा, उर्मिला रानी बघेल, अतिथि ममता सैनी , निशा सैनी, गोल्डी शर्मा ने शिरकत की। सुमन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिलाएं किसी भी रूप में पुरुषों से कम नहीं है। उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनमें आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है। वह अपने आप को किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम ना समझे। आज संघर्ष के बलबुते पर ही वो इस मुकाम पर हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं को आज सशक्त होने के लिए सबसे जरूरी आत्मविश्वास और आत्म बल है यदि हमारे अंदर आत्मविश्वास है और हमने किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की ठान ली है तो हम उसे लक्ष्य के लिए कठोर मेहनत करें और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो तब तक आत्मविश्वास और आत्म बल से कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर मां-बाप का अभिमान है हमें सिर्फ जरूरत है तो संस्कारों में रहकर संघर्ष करने की जरूरत है। सर्व कल्याण मंच के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बघेल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सर्व कल्याण मंच द्वारा हर घर बेटी के नाम मुहिम के तहत आज फिरोजपुरझिरका की बालिकाओ को नेम प्लेट वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हर घर की बेटी को सशक्त बनाना और उसमें आत्मविश्वास पैदा करना है ताकि विपरीत परिस्थितियों में भी हमारी बेटियां हिम्मत ना हारे। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी मीना ठाकुर ने भी अपना अभिवादन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *