ग्राम पंचायत मोहिला के सरपंच श्री सत्यवीर सिंह ने बूथ-55 पर करवाई साफ सफाई व लगाई त्रिवेणी

oplus_2
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोहिला के सरपंच श्री सत्यवीर सिंह ने बूथ-55 सेठ चाननमल की धर्मशाला मोहिला पर साफ सफाई का कार्य करवाया और अपने हाथों से त्रिवेणी भी लगाई। इस अवसर पर उनके साथ बूथ स्तर अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह सूरा और सफाई कर्मचारी सुशील कुमार मौजूद रहे।